During India vs Australia 4th ODI, when Virat Kohli was on the crease, Nathan Coulter-Nile bowled second ball to Virat Kohli. Virat couldn't understand the ball and while defending it got clean bold. He was surprised after being clean bold and could not control his emotion and started abusing in front of umpires.
भरता बनाम ऑस्ट्रेलिया के चौथे वन डे के 25वीं ओवर में काउल्टर नाइल की दूसरी गेंद को कप्तान विराट कोहली समझ नहीं सके और डिफेन्ड शाॅट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गये।क्लीन बोल्ड के बाद कोहली हैरान रह गये और जाते-जाते कुछ अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। उनके पास खड़े कंगारु टीम के कुछ खिलाड़ियों ने कोहली द्वारा कहे जाने वाले अपशब्दों पर प्रतिक्रिया तो नहीं दी, बावजूद इसके अपने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर ध्यान देना ज्यादा उचित समझा।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले 335 लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीली जर्सी की टीम ने शुरुआत जबरदस्त की और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिक्यं रहाणे दोनों ने ही आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने 55 गेदों पर 65 रन और रहाणे ने 66 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेलकर आउट हो गये। जिसके बाद केदार जाधव ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि आॅस्ट्रेलिया टीम द्वारा मिले 335 रनों के विशाल लक्ष्य को पूरा करने के लिए इन दिग्गजों की पारी काम नहीं आयी और टीम इण्डिया ने निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 313 रन ही बना सकी और 21 रनों से हारकर सीरीज को क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रहा गया।