After losing the match to Australia by 21 runs in 4th ODI, Virat Kohli said that Australia was better on the day criticized his batting line-up and backed his bowlers saying, “It wasn't a great batting performance from us”. "We got a good opening partnership but we needed one big partnership after that as well. From that point of view, it wasn't a great batting performance from us. That can happen. People have off days. Umesh (Yadav) and (Mohammed) Shami bowled well. Spinners won't have good days always. Australia was really good today," Kohli said.
मैच के बाद, कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन इस हार को एक दिन का खराब प्रदर्शन बताया. कोहली ने मैच के बाद कहा, "हम 30वें ओवर तक मैच में थे. मुझे लगा कि हम उन्हें 350 रन पर रोक देंगे तो अच्छा होगा और हमने वही किया." उन्होंने कहा, "हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन हमें सलामी साझेदारी के बाद एक और अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. ऐसा होता है. कई बाद दिन अपना नहीं होता." कोहली ने कहा, "उमेश और शमी ने अच्छी गेंदबाजी की. स्पिनरों का दिन हमेशा अच्छा नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हम उतना खराब भी नहीं खेले लेकिन उनका प्रदर्शन हमसे बेहतर रहा."