Australia have recalled T20 specialist Andrew Tye to replace Pat Cummins for their upcoming T20 series against India. Last week, Cummins was withdrawn from the three-match T20 series, starting on October 7, and will return home to Australia after the current one-day series in order to rest ahead of the Magellan Ashes this summer.
टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज एंड्रू टाई शामिल किया है। टी20 इंटरनेशनल सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी । एंड्रू टाई को तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह शामिल किया गया है। आपको बतादें की एंड्रू टाई गुजरात लायंस के लिए खेलते हैं।