Virat Kohli described Hardik Pandya as a 'great asset' to Indian cricket. Pandya's 72-ball 78 and his crucial fifth-wicket stand with Manish Pandey. But Hardik Pandya regrates not hitting final run in the match against Australia. Watch this video for more details.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफतीसरे वनडे में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के युवा ऑलराउंडर और 'मैन ऑफ द मैच' रहे हार्दिक पांड्या की जमकर सराहना की।मैन ऑफ द मैच रहे हार्दिक पांड्या ने कहा, 'बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन पांड्या को इस बात का मलाल है कि वह मैच खत्म होने से ठीक पहले 72 गेंदों पर 78 रन की शानदार खेलकर आउट हो गए और टीम को जिता कर नाबाद पवेलियन नहीं लौटे। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |