PM Narendra Modi attacked the Akhilesh government in his parliamentary constituency Varanasi today and said that he did not want that the central government for the homeless people made a house in UP and therefore they did not give the list of people homeless even after repeated demands. Falahari Baba of Rajasthan has been arrested by the police. The IRCTC has reported the news of the card being banned from some banks used to book online rail tickets.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है दिनभर की सबसे बड़ी ख़बरें: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अखिलेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि वे नहीं चाहते थे कि बेघर लोगों के लिए केंद्र सरकार यूपी में घर बनाए इसलिए बार-बार मांगने पर भी बेघर लोगों की लिस्ट नहीं देते थे. रेप के आरोप में फंसे राजस्थान के फलाहारी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ बैंकों के कार्ड बैन किए जाने की खबर को IRCTC ने गलत बताया है।