Navratri has started and this time after 12 long years, a very good yog is here. In these days, people worship Goddess Durga. But many people unintentionally make some mistakes, by which they do not get benefits but they gets the bad effects from them. Know here what mistakes to avoid in these 9 days that are considered inauspicious.
आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और इस बार 12 साल बाद बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है. इन दिनों में लोग माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करते है. लेकिन कई लोग अनजाने में कुछ गलतियाँ कर देते है जिससे उन्हें लाभ मिलने की जगह उन्हें हानि मिलती है. आइए जानें कि इन 9 दिनों तक कौन सी गलतियां न करें जो अशुभ मानी जाती है.