Former Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav has strongly criticized the policies of the government on the completion of six months of the Yogi Sarkar. In Lucknow, CM Yogi issued a white paper on the irregularities of former SP government and achievements of his 6-month tenure were counted. While answering, Akhilesh Yadav described the white paper of the Yogi Sarkar as a book of white lie.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के छह महीने पूरे होने पर सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी ने श्वेत पत्र जारी कर पूर्व की सपा सरकार की अनियमितताएं और अपने 6 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई गई. जिसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार के श्वेत पत्र को सफेद झूठ की किताब बताया है.