Former India captain Sourav Ganguly has said that Virender Sehwag "spoke foolishly" when he claimed that "lack of setting" cost him the national team chief coach's job. "I've got nothing to say. Sehwag spoke foolishly " Ganguly, one of three members of the Cricket Advisory Committee that picked Ravi Shastri ahead of Sehwag and others as head coach, said. Sehwag had in a TV interview claimed that he did not become the head coach because of lack of "setting"
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग के बीसीसीआई में सेटिंग वाले बयान को मूर्खतापूर्ण करार दिया है. सहवाग के बयान की बाबत सवाल पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं कहना है. उन्होंने मूर्खतापूर्ण बात की है.' वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को कहा था कि वह बोर्ड में सेटिंग न होने के चलते टीम के मुख्य कोच की रेस में बाजी नहीं मार सके.