Modi Government is preparing to increase the minimum wage of the Central employees. In June, the ministry had decided to give a minimum wage of Rs 18,000, but now the government is going to raise it to Rs 21,000. However, if a senior official believes that there may be a lot more increase in this.
मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जून में मंत्रालय ने न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए देना तय किया था, लेकिन अब सरकार इसे बढ़ाकर 21,000 रुपए करने वाली है। हालांकि, एक बड़े अधिकारी की मानें तो इसमें और भी अधिक बढ़ोत्तरी हो सकती है।