Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh has been hearing on Saturday in two cases of murder. Indigenous missile weapon can be included in the Air Force soon. Its final development trial has been successfully completed. Former India opener and opener Virender Sehwag has revealed that he had spoken to captain Virat Kohli and applied for coach India team coach only after he had said that he had no setting, therefore, He could not become a coach and would no longer apply for this post.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ हत्या के 2 मामलों में शनिवार को सुनवाई है। स्वदेशी मिसाइल अस्त्र को जल्द ही एयर फोर्स में शामिल किया जा सकता है। इसका फाइनल डिवेलपमेंट ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया है कि उन्होंने कप्तान विराट कोहली से बात करके और उनके कहने पर ही टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया था उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी कोई सेटिंग नहीं थी, इसलिए वे कोच नहीं बन पाए और अब कभी इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे।