म्यांमार के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ एक बार फिर से हिंसा शुरू हो चुकी है। म्यांमार सेना और बौद्ध चरमपंथियों की कार्रवाई में अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है। रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा पर तुर्की के बाद ईरान ने कड़ा रुख अपनाया है।
तुर्की ने अपनी सेना भेज कर कड़ी करवाई की है। तुर्की ने कहा अब मुसलमानो पर जुल्म बर्दाश्त नही किया जायेगा। रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा को लेकर ईरान ने चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने कहा कि म्यांमार की सरकार को इस देश के मुसलमानों के अधिकारों के हनन को रोकना चाहिए।