Delhi Man beaten for speaking fluent English | वनइंडिया हिंदी

Views 51


In a shocking incident, Delhi Man man was thrashed for speaking English. According to the police, Varun Gulati, a 22 years old, a resident of Noida, had come to the five-star hotel in Connaught Place to drop off his friend Aman in his friend Daksh’s car. While Gulati was walking back to the hotel after seeing off Daksh, a group of five men, who were inebriated, thrashed him. On the basis of the number plate, three of the accused were identified and arrested, police said, adding a hunt is on to trace the rest.

धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने पर दिल्ली में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की पांच लोगों ने पिटाई कर दी. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, नोएडा निवासी वरूण गुलाटी अपने दोस्त दक्ष की कार से अमन को छोड़ने कनॉट प्लेस के एक पांच सितारा होटल में आए थे. उसे छोड़ने के बाद गुलाटी वापस आ रहे थे तभी नशे में झूम रहे पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया और पिटाई करदी. उन लोगों ने उनसे पूछा कि वह अंग्रेजी में क्यों बोल रहे हैं. दोनों तरफ से बहस होने लगी और उन लोगों ने गुलाटी पर हमला कर दिया. पीड़ित ने वाहन का नंबर नोट कर लिया. नंबर प्लेट के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS