Sinocytes is a common problem these days. So in todya's Yoga video we will learn to do yoga poses to treat Sinus. Yoga is a great and effective alternative for the treatment. Watch here the step by step process to do the yoga.
वैसे तो साइनसाइटिस या साइनस इन्फेक्शन के मरीजों को मौसम बदलने पर दिक्कत होती ही है लेकिन सर्दियों का महीना अक्सर उनपर ज्यादा भारी पड़ जाता है। साइनसाइटिस आज के समय की एक आम समस्या है जो साइनस में संक्रमण द्वारा होने वाली सूजन से होती है। सर्दी-जुकाम,
एलर्जी या नाक के भीतर निकलने वाला फोड़ा आदि में से कुछ भी इस समस्या की जड़ हो सकता है।कई बार साइनसाइटिस में दवाओं से अधिक आराम नहीं मिल पाता। ऐसे में इसके उपचार के लिए योगासन एक बेहतरीन और कारगर विकल्प है जिसे आप चिकित्सा के साथ लेने में भी कोई नुकसान नहीं है। तो चलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे आसनों की जानकारी दे रहे हैं जो साइनसाइटिस में उपचार के लिए काफी मददगार हैं।