Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Singh Ram Rahim is lodged in Rohtak jail. Gurmeet has been sentenced to 20 years in jail after being found guilty of raping two Sadhs. Baba used to perform all kinds of activities in the camp but he did not let them come out. Now Baba is in jail, then his close friend is opening his pole. The old devotee of Baba has revealed that his big boss has started closing the girls in the house.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम रोहतक जेल में बंद है। गुरमीत को दो साध्वियों से रेप के मामले में दोषी पाए जाने के बाद उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है। बाबा के डेरे में तमाम तरह के कारनामे करता था लेकिन वो इन्हें बाहर नहीं आने देता था। अब बाबा जेल में है तो उसके करीबी ही उसकी पोल खोल रहे हैं। उसके बिग बॉस बनकर लड़कियों को घर में बंद करने को लेकर बाबा के ही पुराने भक्त ने खुलासा किया है।