To keep the makeup long lasting, there are many types of makeup setting spray or make-up fixing spray in the market, but they are very expensive. So in today's DIY video we are showing you to make makeup settings spray at home, which you can easily make at homet without spending much money.
मेकअप करने के बाद, मेकअप लंबें समय तक टिका रहे , इसकी टेंशन हर लड़की या महिला को लगी रहती है । मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए मार्केट में कई तरह के मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सिंग स्प्रे मिलते तो है पर वो काफी मंहगे होते है । इसलिए अपने इस डीआईवाई वीडियो में हम आपको घर पर ही मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाना बता रहे, जिसे आप आसानी से बिना ज्यादा पैसे खर्च किए बना सकते हो..