The Central Government has made the mandatory mandatory opening of bank accounts and all old accounts. This notification was issued by the government on June 1. The last date for linking the Aadhaar with bank accounts is 31 December 2017. Let's know how to know whether your bank account status, whether it is linked to that base or not.
केन्द्र सरकार ने बैंक खाते खोलने और सभी पुराने खातों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। यह नोटिफिकेशन सरकार की तरफ से 1 जून को जारी किया गया था। आधार को बैंक खातों से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2017 है। आइए जानते हैं कैसे जानें कि क्या है आपके बैंक खाते का स्टेटस, आखिर वो आधार से लिंक है भी या नहीं।