Uttar Pradesh Chief Minister, Yogi Adityanath directed all government officials to provide details of their movable and immovable properties and income tax within a period of 15 days, as uprooting corruption is the main agenda of the Bhartiya Janata Party. Everyone is curious to know about Yogi Adityanath's income, property and assets. See the video to know the complete detail.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों से पंद्रह दिन में अपनी चल अचल संपत्ति का हिसाब बताने को कहा है. ऐसे में लोग यह जानना चाहते है कि आखिर योगी की संपत्ति कितनी है? आदित्यनाथ ने साल 1994 में संन्यास की दीक्षा ली थी और चार साल बाद 1998 में योगी पहली बार गोरखपुर से सांसद बने थे. उस वक्त से लेकर अब तक सांसद रहे आदित्यनाथ सिर्फ 72 लाख के ही मालिक हैं. आइए जानते हैं.