बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज एक बार फिर काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. अपने गुस्से को जाहिर करने के लिए इस एक्ट्रेस ने ट्विटर का सहारा लिया है. इलियाना ने 2 ट्वीट करके कहा कि वह भले ही एक्ट्रेस हो लेकिन एक औरत भी है. दरअसल इलियाना के इस ट्वीट करने के पीछे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन उनके ट्वीट से समझ में आ रहा है कि उन्होंने किसी बदतमीज फैन को जवाब दिया है.
इलियाना डीक्रूज़ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम एक खराब दुनिया में जी रहे हैं. मैं पब्लिक फिगर हूं. मुझे पता है कि मैं प्राइवेट या गुमनाम जिंदगी नहीं जी सकती.
वहीं एक और ट्वीट करते हुए इलियाना ने लिखा, ”लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी व्यक्ति को मेरे साथ दुर्व्यवहार करने का हक मिल जाता है.” क्योंकि आखिर में वह एक महिला हैं.
इलियाना डिक्रूज ने फिल्म बर्फी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इलियाना अब अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ में दिखाई देंगी. इन दिनों वो इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन इन सबके बीच इलियाना का यह ट्वीट हैरान करने वाला है.