The special court of Panchkula, Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim, has been convicted in the case of rape. After this the supporters of the dera started performing violent. What is the reason behind the fact that even after convicting a court in a serious crime like rape, the supporters are not ready to accept that their master has done something wrong?
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की विशेष अदालत ने रेप के मामले में दोषी क़रार दिया. इसके बाद डेरे के समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिए. आख़िर क्या वजह है कि बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद भी समर्थक यह मानने को तैयार नहीं होते कि उनके गुरु ने कुछ ग़लत किया है?