In which case the government of two territories is scared. The entire police system is disorganized. Millions of people have kept the city hostage. Hundreds of buses and dozens of trains have been canceled. Section 144 has been imposed in the entire state. Internet services have been discontinued. At present, everyone is looked into the decision in the Sadhvi sexual abuse case because this verdict will only tell whether Baba Ram Rahim, who claims 50 million devotees, will go to jail.
जिस मामले में दो-दो प्रदेशों की सरकार डरी हुई है. पूरी पुलिस व्यवस्था अस्त-व्यस्त है. लाखों लोगों ने शहर को बंधक बना रखा है. सैकड़ों बसें और दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पूरे राज्य में धारा 144 लगी है. इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. फिलहाल साध्वी यौन शोषण मामले में आने वाले फैसले पर सबकी नजर है क्योंकि ये फैसला ही बताएगा कि 5 करोड़ भक्तों का दावा करने वाले बाबा राम रहीम जेल जाएंगे या नहीं