The Punjab and Haryana High Court came down hard on the Haryana DGP and the BJP-led government in Haryana for its ‘inability’ to maintain law and order situation ahead of the verdict in Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh case.
साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम पर फैसला आने से पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए हरियाणा सरकार, हरियाणा पुलिस और केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। इतना ही नहीं उन्होंने डीजीपी तक को बोल दिया हैं की अगर एक भी जान गयी तो उसके लिए वो ज़िम्मेदार होंगे. पूरी खबर जानने के लिए देखें ये विडियो |