Bihar Chief Minister Nitish Kumar's Chairmanship , the JDU formally passed the proposal in the meeting of its National Executive and formally joined the party's NDA. At the same time, Sharad Yadav has clarified a separate meeting with rebel leaders of the party that they are not with Nitish Kumar's decision. It has become clear that the Janata Parivar will break once again. Notice that the Janata Parivar has not broken once or twice a whole 11 times already. If Sharad Yadav makes a new party, it will break 12th in 29 years.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर पार्टी के एनडीए में औपचारिक तौर पर शामिल कर लिया. वहीं शरद यादव ने पार्टी के बागी नेताओं के साथ अलग बैठक साफ कर दिया है कि वे नीतीश कुमार के फैसले के साथ नहीं हैं. इससे साफ हो गया है कि जनता परिवार एक बार फिर से टूटेगी. गौर करें तो जनता परिवार एक-दो बार नहीं पूरे 11 बार पहले ही टूट चुकी है. अगर शरद यादव नई पार्टी बनाते हैं तो यह करीब 29 साल में 12वीं टूट होगी.