Teaming up against BJP Mayawati and Akhilesh Yadav came together and appeared on poster together for the first time. For Lok Sabha elections 2019, BJP announced their 350 seats mission. In order to counter the BJP's mission all the regional satraps are trying to come on single stage forgetting their differences.
2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के 350 सीटें जीतने का लक्ष्य घोषित करने के साथ ही विपक्षी एकजुटता की कवायद भी शुरू हो गई है. इस कड़ी में बीजेपी को टक्कर देने के लिए तमाम क्षेत्रीय क्षत्रप अपने मतभेदों को भुलाते हुए एक मंच पर आने की कोशिशों में लगे हैं. इसी क्रम में धुर विरोधी मायावती और अखिलेश यादव पहली बार एक साथ दिखे।