In a thrilling match of the Pro Kabaddi League 2017, Jaipur Pink Panthers defeated Bengaluru Bulls 30-28. Jasvir Singh's10 points and Manjeet Chhillar's 8 helped Jaipur Pink Panthers to register much-needed win. It was Jaipur Pink Panthers' second win of the campaign whereas Bengaluru Bulls crashed to their fifth defeat.
प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 30-28 से मात दे दी।अंतिम बचे एक मिनट में रोहित ने सफल रेड मारकर जयपुर के खिलाफ अपना स्कोर 28-29 किया। हालांकि, भाग्य ने कप्तान रोहित और उनकी टीम बेंगलुरू का साथ नहीं दिया और जसवीर ने अंतिम रेड मारकर जयपुर को बेंगलुरु पर 30-28 से जीत दिलाई।