NGO scam of Rs 502 crore has been reported in Bhagalpur district of Bihar. Under this, the amount sent to the urban development was deposited in the NGO's accounts. So far, seven people have been arrested in this case. RJD supremo Lalu Prasad Yadav has sought the investigation of this matter with the CBI. Along with this, alleges that many BJP leaders have close relations with this NGO, 'Creation'.
बिहार के भागलपुर जिले में 502 करोड़ रुपया का एनजीओ घोटाला सामने आया है. इसके तहत शहरी विकास के लिए भेजी गई यह राशि गैर-सरकारी संगठन के खातों में पहुंचाई गई. अब तक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. इसके साथ ही आरोप लगाया कि इस गैर सरकारी संगठन 'सृजन' से कई बीजेपी नेताओं के घनिष्ठ संबंध रहे हैं.