Good news for elderly people troubled by knee pain The Modi government has made a huge reduction in their prices by fixing maximum prices of implants used in knee operation. With this move of government, the prices of knee-implants will be reduced to seventy percent.
घुटने के दर्द से परेशान बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार ने घुटने के ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले इंप्लांट्स की अधिकतम कीमत तय करके उनके दामों में भारी कटौती कर दी है. सरकार के इस कदम से नी-इंप्लांट्स के दाम करीब सत्तर फीसदी तक घट जाएंगे.