71st Independence Day : PM Modi ने Pakistan-China को लाल किले से दी चुनौती | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Prime Minister Narendra Modi praising the country’s security forces for “sacrificing their lives to protect this land” ,Modi made the comments in his Independence Day speech that he delivered from the ramparts of the Red Fort. The PM also brought up last year’s ‘surgical strikes’ which, he said, made the “entire world acknowledge our power”. His remarks come against the backdrop of a tense stand-off with China near Sikkim and heightened hostilities with Pakistan along the Line of Control in Kashmir.

प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले में भाषण के दौरान कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र हुआ। इस सब के बीच पीएम ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दे पर भी अपना भाषण दिया। उन्होंने कहा है कि दुनिया भर को भारत की ताकत सर्जिकल स्ट्राइक से पता लग गई और सर्जिकल स्ट्राइक की सहारना दुनिया भर में की गई। उन्होंने कहा है कि कुछ तत्व ऐसे भी हैं जोकि सर्जिकल स्ट्राइक को गलत बताते थे लेकिन अब वह भी मान गए हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया भर में भारत की प्रशंसा की गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS