श्री मुक्तसर साहिब जिले में नहरी पानी की चोरी किसानों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। बारिश के दगा दे जाने तथा नहरों में भी पानी की सप्लाई कम होने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। रही सही कसर अब पानी की चोरी निकाल रही है। जिले भर में अकसर कहीं न कहीं पर पानी चोरी की समस्या को लेकर किसानों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को गांव डबवाली ढाब, शाम खेड़ा, कोलियांवाली तथा रहूडिय़ांवाली के किसानों ने हाइवे पर स्थित गांव अबुल खुराना एवं माहूआना के एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार कुछ लोगों ने पानी चोरी के मकसद के साथ अपने खेतों को लगने वाले मोघे तोडक़र उनका साइज बढ़ा लिया है। जिससे उनके खेतों को पानी पहुंचना ही बंद हो गया है। सुबह जब एकत्रित किसानों ने अवैध तौर पर बढ़ाए मोघों को बंद किया तो विरोध में पहुंचे किसानों में से एक ने उन पर हवाई फायरिंग भी कर दी। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पक्षों में किसानों के बीच टकराव की स्थिति भी पैदा हो गई। घटना की सूचना पर थाना सिटी मलोट के प्रभारी बूटा ङ्क्षसह तथा थाना लंबी के प्रभारी बिक्रमजीत ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे और किसानों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।