The Doklam issue is creating tension between India and China. To discuss the same we have our expert renowned author and columnist Tavleen Singh, who praised Modi Government's strong stand on the issue. She also discussed the China Pakistan ties and America's stand on China. Watch the interesting and informative interview here.
भारत और चीन के बीच ढ़ोकलान को लेकर चल रहे सीमा विवाद पर कॉलमनिस्ट तवलीन सिंह ने भारत के सख्त रुक पर बात करते हुए मोदी सरकार की तारीफ की | उन्होंने कहा कि भारत को अपने रुख पर कायम रहना चाहिए | इसके साथ साथ उन्होंने चीन पाकिस्तान संबंधो और अमेरिका की चीन से नाराजगी पर भी कई अहम् बातें की | जानिए क्या कहा तवलीन सिंह में