In the India-US forum in Delhi, External Affairs Minister Sushma Swaraj has targeted Pakistan for sheltering terrorism. At the same time, he said that the cross-border terrorism activities against India have been accepted as a global challenge and the cooperation between India and the US is increasing to counter it.
दिल्ली में इंडिया-यूएस फोरम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को शरण देने के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ सीमापार से संचालित आतंकवादी गतिविधियं को वैश्विक चुनौती के तौर पर स्वीकार कर लिया गया है और इससे मुकाबला करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ रहा है।