Amit Shah ने Lucknow दौरे पर विपक्ष पर साधा निशाना । वनइंडिया हिंदी

Views 1

BJP President Amit Shah is in Lucknow. While addressing the program, Amit Shah said that the party in which the internal democracy dies is a party of the party family and not the people.If there is no democracy in the BJP, then it is not the largest party in the world. When there is no internal democracy inside the parties, then family ism and caste ism dominate.

लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन का उद्घाटन दीप जलाकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया. वहीं कार्यक्रम को संबोध‍ित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र मर जाता है वह पार्टी परिवार की पार्टी होती है, जनता की नहीं.अगर बीजेपी में लोकतंत्र नहीं होता तो ये विश्व की सबसे बड़ी पार्टी नहीं होती । जब पार्टियों के अंदर आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता तो वह परिवारवाद और जातिवाद हावी हो जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS