BJP President Amit Shah is scheduled to make his debut as a Member of Parliament, because BJP Parliamentary Board has told that Amit Shah will contest the Rajya Sabha elections from Gujarat on August 8. In fact, the state is going to have assembly elections later this year and in such a way, the BJP Parliamentary Board's move is being seen as a clear indication of Amit Shah being declared a strong contender for the Chief Minister's post from the state's politics.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का संसद सदस्य के तौर पर अपनी शुरूआत करना तय है, क्योंकि भाजपा संसदीय बोर्ड ने बताया कि अमित शाह गुजरात से आठ अगस्त को होने वाला राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे । दरअसल राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में बीजेपी संसदीय बोर्ड का यह कदम राज्य में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बताए जा रहे अमित शाह को राज्य की राजनीति से दूर करने के स्पष्ट संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है ।