Pranab Mukherjee warns Modi Govt against using the ordinance route for any monetary matter as he cautioned against the instrument of ordinances which is an extraordinary power vested with the executive. Watch this video for more details.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद में अपने आखिरी भाषण के दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार को अध्यादेश लाने से बचने की नसीहत दी है | उन्होंने कहा कि केवल बेहद जरूरी परिस्थितियों में ही अध्यादेश लाया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा वित्तीय मामलों में तो अध्यादेश का रास्ता बिल्कुल नहीं अपनाना चाहिए। पूरी खबर जानने के लिए देखें ये विडियो |