The impact of the border dispute between India and China is also being seen on the trade. All the Indians working in a Chinese company have resigned from the company. This has caused a major shock to the Chinese manufacturing company in Punjab. Alleging that India's culture has been defamed, all service staff of the Chinese company in Punjab has issued a statement of resignation from his post in Punjab.
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का असर व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है। एक चीनी कंपन्नी में कार्यरत सभी भारतीयों ने कंपन्नी से इस्तीफा दे दिया है। जिससे चीनी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी को पंजाब में बड़ा झटका लगा है। भारत की संस्कृति को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पंजाब में चीनी कंपनी के सभी सर्विस कर्मचारियों ने अपने पद से इस्तीफे का बयान जारी किया है।