Sawan Shivratri of 2017 will fall on 21 July. On this special day Kawariyen will perform special Shiv Puja with Ganga Jal abhishek. But Do you Know why Kawariyen bring kawar in orange clothes to get Ganga jal for lord shiv puja ? there is a special story behind the Kawar tradition on Sawan Shivratri. Watch the video to know the complete stroy behind the Kawar tradition during Sawan month.
सावन के महीने में भगवान शिव को खुश करने के लिए कुछ भक्त पूजा-पाठ करते हैं, वहीं कुछ भक्त इस महीने में कांवड़ लाकर भगवान शिवजी को प्रसन्न करने का प्रयास करतें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की कावड़िये केसरिया रंग के कपड़े पहनकर कंधों पर गंगाजल लेकर क्यूँ आते है और फिर शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलार्पण क्यों करते हैं ? इसके पीछे भी एक रोचक कहानी है , कहानी जानने के लिए देखें ये विडियो | इस वर्ष कावड़िये 21 जुलाई यानि सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलार्पण करेंगे।