Generally people go to a Astrologer only when there are problems in their life or they want something. People mostly ask questions like when will they become rich, do they have Raj Yog in their horoscope? Let's know from Acharya Rajendra Mishra in the first episode of Rajyog, which people have Rajyog in their horoscope.
आम तौर पर लोग ज्योतिषी के पास तभी जाते है जब उनके जीवन में समस्यायें होती है या वो कुछ चीज़ प्राप्त करना चाहते है. इनमे लोग ज्यादातर यही सवाल पूछते है कि वो धनवान कब बनेंगे या हमारी कुंडली में राजयोग है ? आइये जाने आचार्य राजेंद्र मिश्रा से राजयोग की पहली कड़ी में कि वो कौन से व्यक्ति है जिनकी कुंडली में राजा बनने का योग होता है.