Sri Lanka's Former Cricketer Arjun Rantunga has stated that the World Cup Final match played bewteen India and Sri Lanka in 2011 was fixed. Over this statement of Rantunga Indian Cricketer Gautam Gambhir, Aashish Nehra and Harbhajan Singh has answered him and asked him to provide proof of it.
पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा ने साल 2011 के विश्वकप के फाइनल मैच को लेकर आरोप लगाया है कि भारत बनाम श्रीलंका के बीच हुआ फाइनल मैच फिक्स था. इसे लेकर भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर, आशीष नेहरा और हरभजन सिंह ने रणतुंगा को आड़े हाथों लिया है.