Chief Minister Yogi Adityanath has said that the incident has been highly condemned during the budget session of Assembly after getting explosive in the UP Assembly. Yogi said that this incident is a part of a terrorist conspiracy. CM Yogi has asked to investigate the incident with NIA, along with CM Yogi said that after investigating the incident from NIA, strict action will be taken against the culprit.
यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस घटना की अत्यधिक निन्दा की है। योगी का कहना था कि यह घटना एक आतंकी साजिश का हिस्सा है । सीएम योगी ने इस घटना की जांच एनआईए से कराने की बात कही है साथ ही सीएम योगी ने कहा कि एनआईए से इस घटना की जांच कराने के बाद अपराधी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.