India will be keen to bounce back and take a step towards securing a semifinals spot when it takes on Australia in the ICC Women’s World Cup here on Wednesday. India was on a dream run beating England, West Indies, Pakistan and Sri Lanka before South Africa disturbed its momentum with a massive win. Similarly Australia’s unbeaten run was stopped by England in the previous game and it would also look to get back to winning ways.
महिला विश्व कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। विश्व कप में दोनों की कहानी भी एक जैसी ही है। दोनों ने अब तक चार-चार लीग मैच जीते हैं, वहीं दोनों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं ऑस्ट्रेलिया को मेजबान इंग्लैंड ने धूल चटाई थी। अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के ही 8-8 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर बनी है। आज का मैच जो भी टीम जीती , उसकी सेमीफाइनल में एंट्री हो जाएगी।