Tensions between India and China are on the rise. In a latest update China has caused another controversy among this growing tension. Chinese embassy in India talked to their citizens living in India to keep a close watch on the security and local security situation.
भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बढ़ते तनाव के बीच चीन ने एक और विवाद उत्पन्न कर दिया है। दरअसल भारत के चीनी दूतावास ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को उनकी सुरक्षा और स्थानीय सुरक्षा की स्थिति पर करीब से नजर बनाए रखने की बात कही है।