If you pay a mobile bill after June 30, then it is not necessary that you have to pay GST. However, this benefit will be available only to those people whose mobile or credit card bill has been generated before June 30. In fact, the illusion among the people was that every transaction made after June 30 would be charge GST. So everyone felt that they would have to give GST after giving their mobile bill or credit card bill after July 1.
अगर आप 30 जून के बाद मोबाइल बिल देते हैं तो भी जरूरी नहीं है कि आप पर जीएसटी लगे। हालांकि, यह फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा, जिनके मोबाइल या फिर क्रेडिट कार्ड का बिल 30 जून से पहले जनरेट हुआ हो। दरअसल, लोगों में यह भ्रम फैला हुआ था कि 30 जून के बाद की गई हर ट्रांजेक्शन पर जीएसटी लगेगा। ऐसे में सभी को लग रहा था कि उन्हें अपना मोबाइल बिल या फिर क्रेडिट कार्ड बिल भी 1 जुलाई के बाद देने पर जीएसटी देना होगा।