PM Modi ने की G-20 Summit में आतंकवाद से लड़ने की बात । वनइंडिया हिंदी

Views 0

PM Modi arrived in Germany to participate in G-20 summit. PM Modi welcomed by Chancellor Angela Merkel. PM Modi held a meeting with BRICS countries in Germany. Prime Minister Narendra Modi appealed to all the leaders in the BRICS countries to come together and fight terrorism. At the same time, he told the leaders of the countries in the BRICS that he would take the lead in advancing the world economy. In the meeting of the BRICS leaders before the G20 meeting, Prime Minister Modi also said that action should also be taken against those countries that protect terrorism.

पीएम मोदी के G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचने पर चांसलर एंजेला मर्केल ने मोदी का स्वागत किया। जर्मनी में ब्रिक्स देशों के साथ पीएम मोदी ने बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों की बैठक में सभी नेताओं से एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिक्स में शामिल देशों के नेताओं से कहा कि वे दुनिया की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का नेतृत्व संभालें। जी-20 की बैठक से पहले ब्रिक्स नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS