Every woman wants her eyes to look beautiful, but they get worried because of having thin or narrow Eyebrow. Therefore, they uses eyebrow pencil to thicken their eyebrow. If you are one of those women who have thin Eyebrows, don't worry. In today's DIY video we will tell you a home remedy that will make your eyebrow dense and thicker.
हर महिला चाहती है कि उनकी आँखें सुंदर दिखें लेकिन पतली भोह या Eyebrow होने के कारण वह दुखी हो जाती है. इसलिए वें अपनी Eyebrow को मोटा या घना दिखाने के लिए Eyebrow पेंसिल का इस्लेमाल करती है. अगर आप भी उन्ही महिलाओं में से है, तो परेशान मत हो जाईयें. आज के इस डीआईवाई वीडियो में हम आपको ऐसा घरेलु नुस्खा बताएंगे हो बनायेंगी आपकी Eyebrow को घना और मोटा.