The dispute between India and China has not only on the border but also reached in the cities. Last month, China stopped 50 pilgrims from visiting Nathu-lal pass from Kailash Mansarovar. After which people protested against China, during the demonstration, people made the slogan "China go go" and talked of not using China's goods from the people.
भारत और चीन का विवाद सीमा पर ही नहीं शहरों में सड़क तक आ गया है पिछले महीने चीन ने 50 तीर्थयात्रियों को नाथु-ला पास से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने से रोक दिया था। जिसके बाद लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चाइना गो गो के नारे लगाए साथ ही लोगों से चाइना का सामान इस्तेमाल न करने की बात कही