On July 1, PM Modi also urged the country to go forward together with launch of GST, while also remembering great people like Einstein and Sardar Patel. At the same time, PM Modi talked about GST moving ahead with the slogan of Good and Simple Tex instead of Goods and Services Tax.
1 जुलाई को पीएम मोदी ने जीएसटी को लॉन्च करने के साथ साथ देश को एक साथ आगे बढ़ने का भी आग्रह किया साथ ही इस दौरान आइंसटाइन और सरदार पटेल जैसे महान लोगों भी याद किया। वहीं पीएम मोदी जीएसटी को गुड्स एंड सर्विस टैक्स नहीं गुंड एंड सिंपल टैक्स के नारे से आगे बढाने की बात की।