Ravichandran Ashwin became the second fastest spinner after Anil Kumble to take 150 wickets in ODIs. The off spinner achieved the landmark in the third one-dayer against the West Indies in Antigua, which India won by 93 runs. India set a target of 252 and the Windies were bowled out for 158 in 38.1 overs.
अश्विन ने बीते दिन अपने 10 ओवरों के स्पेल में महज़ 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए.3 अहम विकेट चटकाने के साथ ही अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर दिया है. अश्विन भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं.उन्होंने ये कारनामा अपने 111वें वनडे मैच में किया.