GST is to be implemented from midnight on 30th June, where the government expects economic development from this new law, whereas on the other hand GST's opposition is also going on, so the traders across the country will be on strike. Traders have supported this shutdown, traders say they are upset about GST rates.
30 जून की आधी रात से जीएसटी लागू होना है, जहां सरकार को इस नए कानून से आर्थिक विकास की उम्मीद है वहीं दूसरी ओर जीएसटी का विरोध भी जमकर हो रहा है इसलिए देशभर के व्यापारी हड़ताल पर रहें। कारोबारियों ने इस बंद का समर्थन किया है कारोबारियों का कहना है कि वह जीएसटी की दरों को लेकर परेशान हैं।