All women certainly experience menopause and this is inevitable. There are also many unwanted symptoms that comes along menopause. The symptoms of menopause vary between women. Some might pass this phase without any complications or difficulty. Meanwhile some might be too disastrous and lasting for a while. This story will let you know what are the symptoms of menopause.
मेनोपॉज़ यानि रजोनिवृत्ति होने से पहले महिलाओं में कई प्रकार के लक्षण उभरकर सामने आते हैं जिसे प्रीमेनोपॉज़ चरण के नाम से जाना जाता है। रजोनिवृत्ति के लक्षण, महिलाओं के बीच अलग-अलग होते हैं और हर किसी को अलग स्तर की दिक्कत होती है। इस स्टोरी में हम आपको महिलाओं में होने वाले मेनोपॉज के लक्षणों के बारे में बताएंगे.