The Modi government has started its preparations to protect the stranded Indians facing the boycott of many Muslim countries. The Government of India will operate special flights to bring the stranded Indians back to Qatar. There are about 7 lakh Indians living in Qatar. 7 countries including Saudi Arabia have ended their relations with Qatar.
कई मुस्लिम देशों के बॉयकॉट का सामना कर रहे कतर में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए मोदी सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कतर में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार स्पेशल फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। आपको बता दें कि कतर में करीब 7 लाख भारतीय रहते हैं। साउदी अरब समेत 7 देशों ने कतर से अपने रिश्तें खत्म कर दिए है।