Anil Kumble vs Virat Kohli : MS Dhoni is the real reason for clash| वनइंडिया हिंदी

Views 421

Amid reports of probable reasons for tussle between India skipper Virat Kohli and former coach Anil Kumble was giving Grade A to former India skipper MS Dhoni. Kumble wanted Dhoni to be provided the Grade A while Kohli was opposed to it.

विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद होने की वजह से बीसीसीआई ने कुंबले का अनुबंध नहीं बढ़ाया था। इन दोनों के बीच कई बार मतभेद हो चुका है और इसकी शुरुआत जब आस्ट्रेलिया टीम भारत दौर पर टेस्ट सीरीज खेलने आयी थी, तब हुई थी। दरअसल इस समय कोहली और कुंबले के बीच अंतिम एकादश को लेकर सहमति नहीं बन पायी थी। इसके साथ ही धोनी को ग्रेड ए में रखने पर भी मतभेद हो गया था|कोहली का कहना था कि जब धोनी टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुके हैं, तो उन्हें ग्रेड ए में क्यों रखा। जब कि कुंबले इससे सहमत नहीं थे। उनका कहना था कि धोनी ग्रेड ए में रहें। इस मसले पर भी दोनों में मतभेद हो गए थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS